Smartphones

MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम / SPACIAL EXAM TIME TABLE

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) वर्ष 2020 की शेष परीक्षाएं दिनांक 09.06.2020 से 16.06.2020 तक आयोजित परीक्षाओं के दौरान निम्न कारणों से परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

संक्रमित विद्यार्थी - प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण Certain जिलों में तत्समय ऐसे छात्र इस वायरस से संक्रमित (जिनकी रिपोर्ट वर्तमान में पॉजिटीव आई है) थे। 

कोरेंटाईन अवधि पूर्ण नहीं - जिनका तत्समय उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है किन्तु उनका कोरेंटाईन अवधि पूर्ण नहीं हुई थी। 

तत्समय स्वयं कोरेंटाईन - ऐसे छात्र जो तत्समय स्वयं कोरेंटाईन है अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटीव होने के कारण होम कोरेंटाईन या संस्थागत कोरेंटाईन है तथा छात्र परिवार के साथ निवासरत है एवं छात्र भी कोरेंटाईन थे। 

स्वास्थ्य सुरक्षा के कारण - दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा के कारणों से। 

उपरोक्त श्रेणि के छात्र दिनांक 14 जुलाई से 20 जुलाई 2020 तक एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन के साथ छात्रों को श्रेणी अनुसार निम्न दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा:

1. कोरोना पॉजिटीव छात्र का डिसचार्ज प्रमाण-पत्र अथवा सिविल सर्जन/मख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण-पत्र। 

2. कोरेटाईन छात्रों के लिए तहसीलदार/नायाब तहसीलदार का प्रमाण-पत्र । दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों के लिए स्वयं का घोषणा-पत्र। 

मण्डल द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2020 तक संबंधित जिलें के जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश को उनकी जी-टू-जी लॉगिन में छात्रों की जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध कराये जावेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दस्तावेजों का परीक्षण कर दिनांक 27.07.2020 तक संबंधित छात्रों के आवेदन/जानकारी को मान्य/अमान्य करना अनिवार्य होगा।


0 Response to "MP BOARD 12th: चूक गए छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कार्यक्रम / SPACIAL EXAM TIME TABLE"

Post a Comment

Article Top Ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Ads Article 1

Middle Ad Article 2

Article Bottom Ads


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now