Smartphones

Final Year Exams 2020 : SIS Login क्या है ? Exams की कैसी व्यवस्था होगी । आइये जानते हैं ?

 

Final Year Exams 2020 : SIS Login क्या है ? Exams की कैसी व्यवस्था होगी । आइये जानते हैं ?

Final Year Exams Notification स्नातक अंतिम वर्ष / स्नात्तकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर ( नियमित तथा स्वाध्यायी ) के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जो निम्लिखित है -

समस्त विश्वविद्यालयों एवं क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों में स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर ( नियमित तथा स्वाध्यायी ) की शेष रह गई परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी ।

प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा लॉगिन बेस्ड एस.आई.एस. ( SIS - Student Info System ) या निर्धारित बेवसाईट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जायेगें ।

परीक्षार्थी अपने निवास से ही खुली किताब परीक्षा प्रणाली ( Open Book Exam System ) के माध्यम से उत्तर पुस्तिका लिख सकेंगें ।

फाइनल ईयर प्रश्न पत्र कैसे बनाये जाएंगे - How to make final year question paper

प्रत्येक विश्वविद्यालय निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अपने क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों के लिए माह अगस्त 2020 में शेष रह गई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नए सिरे से तैयार करना सुनिश्चित करेंगे ।

स्नातक अंतिम वर्ष में प्रत्येक विषय के लिए एक ही प्रश्न पत्र तैयार करा जाएगा । ( उदाहरणार्थ - रसायन शास्त्र विषय के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र तीन खण्डों में एक साथ तैयार किये जाएंगे ) ।


फाइनल ईयर के परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र कैसे मिलेगा - How to get final year exam paper

विश्वविद्यालयवार स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए घोषित समय सारणी अनुसार परीक्षार्थियों को एस.आई.एस लॉगिन आईडी ( SIS LOGIN ID ) एवं निर्धारित वेबसाइट पर समस्त विषयों के प्रश्नपत्र एक साथ अपलोड किए जाएंगे ।


फाइनल ईयर के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका कैसे जमा होंगी - How to submit answer book of final year candidates

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय सारणी अनुसार ओपन बुक परीक्षा ( Open Book Exam System ) की समस्त विषयों के सभी प्रश्न पत्रों की लिखित उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षार्थी अपने निवास के निकट के संग्रहण केन्द्र में एक साथ जमा करेंगे अथवा डाक द्वारा जिले के अग्रणी प्राचार्य के कार्यालय के पते पर भेजेगें ।

प्रदेश में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल / शासकीय हाई स्कूल / शासकीय महाविद्यालय / अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय / निजी अशासकीय महाविद्यालयों को उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र बनाया जाएगा । संबंधित विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने क्षेत्राधिकार के उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों से सील्ड उत्तर पुस्तिका के पैकेट एकत्रित कर विश्वविद्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे । प्रत्येक अग्रणी महाविद्यालय द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण हेतु रूट चार्ट तैयार किया जाएगा । 

नोट : डाक द्वारा प्रेषित उत्तर पुस्तिका निर्धारित तिथि / अवधि के पश्चात् प्राप्त होने पर स्वीकार नहीं की जाएंगी ।


परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका कैसे बनानी है - How to prepare the answer sheet for the examinee

परीक्षार्थी स्वयं के पास उपलब्ध रजिस्टर के कागज या A-4 आकार के कागज की उत्तर पुस्तिका बना कर उत्तर लिखेंगे । प्रत्येक परीक्षार्थी स्वयं का रोल नंबर / नामांकन क्रमांक / महाविद्यालय का नाम / विश्वविद्यालय का नाम तथा पूर्व घोषित परीक्षा केन्द्र का नाम / विषय / प्रश्न पत्र का शीर्षक / उत्तर पुस्तिका के हस्तलिखित पृष्ठों की संख्या अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे ।

परीक्षार्थी उत्तर लिखने के लिए नीले / काले बॉल पेन का ही उपयोग करेंगे । परीक्षार्थियों को ओपन बुक परीक्षा  ( Open Book Exam System ) में समस्त विषयों की प्रश्नपत्रवार अलग अलग उत्तर पुस्तिका लिखना अनिवार्य होगा ।


एटीकेटी / एक्स परीक्षार्थियों के लिए क्या निर्देश हैं - What are the instructions for ATKT / X examinees?

स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के ऐसे परीक्षार्थी जिनकी प्रथम / द्वितीय / तृतीय सेमेस्टर में ए.टी.के.टी है , उनकी ए.टी.के.टी की परीक्षाएं तथा स्नातक स्तर पर एक्स परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के साथ ही आयोजित की जाएंगी ।


प्रायोगिक परीक्षा के लिए क्या दिशा निर्देश हैं - Guidelines for practical examination

  स्नातक प्रथम , द्वितीय , तथा अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय / चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त परीक्षार्थियों ( नियमित / स्वाध्यायी ) के प्रायोगिक विषयों के प्राप्तांक संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सेशनल प्राप्तांकों के आधार पर ही 100 प्रतिशत गुणानुकृत ( Multiplication ) करते हुए प्रदान किये जायेंगे ।


स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम कैसे घोषित किये जायेंगे - How will the final year / postgraduate fourth semester exam results be declared?

विश्वविद्यालयवार मूल्याकन ( University and assessment ): विश्वविद्यालयवार उत्तर पुस्तिका का मूल्याकन कराकर निर्धारित पद्धति से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा ।


स्नातक अंतिम वर्ष के लिए मूल्यांकन पद्धति क्या होगी - Evaluation method for the final year of graduation 

स्नातक अंतिम वर्ष की सम्पूर्ण परीक्षा आयोजित ना होने की स्थिति में : परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के सभी विषयों के प्राप्ताकों के प्रश्नपत्रवार 25-25 प्रतिशत अंक स्वीकार करते हुए स्नातक अंतिम वर्ष के लिए ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत अकों को जोड़कर अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए । 
प्रारूप देखें -

Evaluation method for the final year of graduation


स्नातक अंतिम वर्ष के किसी विषय के दोनों / तीनों प्रश्न पत्र की परीक्षा सम्पन्न होने की स्थिति में : स्नातक अंतिम वर्ष के किसी विषय के दोनों / तीनों प्रश्न पत्र की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी हो तो उन विषयों के प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर अंक यथावत मान्य किया जाए । शेष रह गए विषय के दोनों / तीनों प्रश्न पत्र की ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के उसी विषय के प्राप्ताकों के प्रश्नपत्रवार 25-25 प्रतिशत अंक जोड़कर स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए ।

स्नातक अंतिम वर्ष के किसी विषय के एक प्रश्न पत्र की परीक्षा हो चुकी है तथा द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा शेष होने की स्थिति में : यदि किसी विषय के एक प्रश्न पत्र की परीक्षा हो चुकी है तथा द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा शेष है तो ऐसे स्थिति में जिस प्रश्न पत्र की परीक्षा हो चुकी है उसका मूल्यांकन कर अंक यथावत मान्य किया जाए । उसी विषय के द्वितीय प्रश्न पत्र की ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के 50 प्रतिशत अंकों में स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के उसी प्रश्न पत्र के प्राप्ताकों के 25-25 प्रतिशत अंक जोडकर स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए । प्रारूप नीचे देखें -

Evaluation method for the final year of graduation


स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लिए परीक्षा परिणाम घोषित करने की पद्धति क्या होगी - Procedure to declare the exam results for the postgraduate semester IV

स्नातकोत्तर प्रथम , द्वितीय , तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के सभी विषयों के प्राप्ताकों का औसत प्रश्नपत्रवार 50 प्रतिशत अंक स्वीकार करते हुए स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के लिए ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत अंक जोडकर चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए ।
( परिशिष्ट- तीन परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु गणना का प्रारूप

Evaluation method for the final year of graduation


फाइनल ईयर परीक्षा संचालन व्यवस्था किस प्रकार होगी - final year exam handling system

स्नातक अंतिम वर्ष / स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से विश्वविद्यालयवार परीक्षा का आयोजन सितम्बर , 2020 तक सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

फाइनल ईयर परीक्षा परिणाम की घोषणा कब तक होगी - final year exam result be announced?

स्नातक प्रथम वर्ष / द्वितीय वर्ष / अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय / चतुर्थ सेमेस्टर में परीक्षा परिणाम अक्टूबर , 2020 के अंत तक अनिवार्य रूप से घोषित कर दिये जायेंगे ।

क्या ओपन बुक परीक्षा का द्वितीय अवसर भी मिलेगा - Second opportunity for open book examination

किसी कारणवश परीक्षार्थी घोषित समय - सारणी अनुसार प्रस्तावित ओपन बुक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाता है तो उसे नवंबर , 2020 में आयोजित विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने का द्वितीय अवसर प्रदान किया जाएगा ।

फाइनल ईयर परीक्षा आवेदन पत्र और परीक्षा शुल्क - Final Year Exam Application Form and Examination Fee

सत्र 2019-20 की परीक्षाओं एवं परीक्षा परिणाम के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय / अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय / अशासकीय महाविद्यालय / दूरस्थ विश्वविद्यालय एवं अन्य समस्त विश्वविद्यालयों में स्नातक / स्नातकोत्तर तथा अन्य समस्त संबंधित पाठ्यक्रमों के नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालयीन परीक्षा शुल्क एवं विश्वविद्यालयीन परीक्षा फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा । जिन परीक्षार्थियों ने पूर्व में ही परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है , उन्हें पृथक से किसी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा । इस संबंध में विस्तृत दिशा - निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जाएंगे ।

एस.आई.एस ( SIS - Student info System )

प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित ऐजेन्सी के माध्यम से परीक्षार्थियों को पूर्व से ही एस.आई.एस. ( SIS ) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । विश्वविद्यालयवार प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों के लॉगिन आई.डी बेस्ड एस.आई. एस  ( SIS ) पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया / शर्ते / गोपनीयता वित्तीय भार आदि की कार्यवाही विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षा आरंभ होने के पूर्व निर्धारित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

टेबुलेशन सीट के लिए निर्देश क्या है - Instructions for tabulation seat

समस्त संबंधित विश्वविद्यालयों / स्वशासी महाविद्यालयों द्वारा उक्त निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए टी.आर. ( टेबुलेशन / सीट ) बनाने के पश्चात ही अंकसूची जारी की जाए । समस्त नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को अंकसूची पूर्व वर्षों के प्रारूप अनुसार ही जारी की जाएगी ।

फाइनल ईयर पूर्व सम्पन्न परीक्षाओं के सम्बन्ध में -Regarding exams completed before final year

सत्र 2019-20 के लिए स्नातक अंतिम वर्ष की जो परीक्षाएं मार्च , 2020 में सम्पन्न हो चुकी है , उनका मूल्यांकन कर प्राप्तांक यथावत मान्य किये जाएँगे।


विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में लिया गया निर्णय की मान्यता -

राज्य शासन द्वारा कोरोना ( कोविड -19 ) के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संदर्भ में लिया गया यह निर्णय प्रदेश के समस्त  तथा शासकीय विश्वविद्यालय / निजी विश्वविद्यालय / दूरवर्ती विश्वविद्यालय शासकीय महाविद्यालय / अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय / निजी अशासकीय महाविद्यालय / स्वाशासी महाविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों पर लागू होगा । उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त विश्वविद्यालय छात्र संख्या के आधार पर विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र ( UTD ) के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाईन परीक्षा कराए जाने के संबंध में यथोचित निर्णय ले सकते हैं ।

कोरोना ( कोविड -19 ) संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , नई दिल्ली तथा राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के लिए जारी दिशा निर्देशों के आधार पर आयोजित परीक्षा संचालन व्यवस्था तथा परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की यह व्यवस्था मात्र सत्र 2019-20 के लिए ही मान्य होगी । अन्य वर्षों के लिए इसे उदाहरण नहीं माना जाएगा ।



0 Response to " Final Year Exams 2020 : SIS Login क्या है ? Exams की कैसी व्यवस्था होगी । आइये जानते हैं ?"

Post a Comment

Article Top Ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Ads Article 1

Middle Ad Article 2

Article Bottom Ads


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now