Smartphones

Pandit SN Shukla University Shahdol UG PG Registration कैसे करें आइये जानिए पूरी प्रक्रिया ।

Pandit SN Shukla University Shahdol UG PG Registration कैसे करें आइये जानिए पूरी प्रक्रिया ।


Pandit SN Shukla University UG PG Registration

Ptsns University shahdol ने UG, PG, के लिए पंजीकरण प्रकिया पोर्टल में शुरू कर दी है। आवेदन करने की प्रक्रिया 13 जुलाई, 2020 से शुरू हो चुकी है । इस बार प्रवेश की प्रक्रिया संपर्क-रहित तरीके से की जा रही है। आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरना होगा। आइये जानते हैं आवेदन की क्या प्रक्रिया है।

आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश कुछ इसप्रकार है - 


Pandit Sambhu nath Shukla University UG Registration Process 


Step 1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। 


Step 2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी एकत्रित कर लेनी चाहिए। जैसे 

1. मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर,

2. परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, 

3. जन्मतिथि, 

4. मोबाइल नंबर, 

5. फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लेंना चाहिए। 


Step 3. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दिए जाते हैं जिन्हें पूरे करके उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं: 


1. Basic Details - इस चरण में उम्मीदवार को अपनी basic जानकारी जैसे नाम , पिता का नाम , रोल नंबर आदि भरना होगा ।

2. Contact Details - इस चरण में उम्मीदवार को स्वयं की संपर्क जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , व्हाट्सएप नम्बर और ईमेल आईडी भरनी होगी । 

3. Reservation & Weightage - इस चरण में उम्मीदवार से आरक्षण के संबंध में जानकारी ली जाएगी । 

4. Qualification - इस चरण में उम्मीदवार स्वंय की योग्यताओं को सही सही भरना होगा ।

5. Upload Photo & Signature - इस चरण में उम्मीदवार स्वंय का फ़ोटो और signature की स्कैन की गई image को सही फॉर्मेट में अपलोड करना होगा । इमेज के साइज के बारे में आपको आधिकारिक वेबसाइट में ही उपलब्ध हो जाएगी ।

6. Misconduct Details - इस चरण में उम्मीदवार की अन्य जानकारियां भरने को कहा जायेगा । 

7. Print Preview - प्रिंट प्रिव्यू में क्लिक करते ही उम्मीदवार को उसके द्वारा भारी गई जानकारी का फॉर्म प्रिव्यू होने लगेगा ।

8. Pay Registration Fee & Print Form - उम्मीदवार को Fee Payment Proceed To Pay पर  क्लिक करके फीस जमा करनी होगी । फीस कटते ही फॉर्म का प्रिंट आउट दिखने लगेगा और उम्मीदवार को भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लेना चाहिए । 


Registration फॉर्म भरने के पहले ये जानना आवश्यक

 समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जाएगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें। 

आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा। 


Pandit SN Shukla University UG PG Choice Filling


उम्मीदवार च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व Official website से अपनी पसंद अनुसार विषय एवं School कोड की जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो सके। 


ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एमपी बोर्ड (माशिमं) से वर्ष 2003 से 2020 के मध्य बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं वर्ग / श्रेणी/अधिभार का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें दस्तावेजों का सत्यापन कराना आवश्‍यक नहीं है शेष सभी आवेदकों को दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करवाना अनिवार्य होगा। 


आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे। 


माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, म. प्र. के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा अन्यथा मिलान नहीं होने पर नजदीक के हेल्प सेंटर पर जाकर सत्यापन कराना आवश्यक हैं।


Official Website - ptsnsuniversity.ac.in

UG Registration Form - Click here

PG Registration Form - Click here




0 Response to " Pandit SN Shukla University Shahdol UG PG Registration कैसे करें आइये जानिए पूरी प्रक्रिया ।"

Post a Comment

Article Top Ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Ads Article 1

Middle Ad Article 2

Article Bottom Ads


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now