Smartphones

SECL द्वारा माइनिंग एंड माइन सर्वेयिंग छात्रों के लिए PDPT Apprenticeship Vacancy 2021 की निकाली गई महज 310 सीटें

SECL द्वारा माइनिंग एंड माइन सर्वेयिंग छात्रों के लिए PDPT apprenticeship की निकाली गई महज 310 सीटें-

SECL (SOUTH EASTERN COALFIELD LIMITED) द्वारा 2021-22 के लिए  traning/PDPT Apprenticeship वेकेंसी का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पिछले डेढ़ साल के इंतजार के बाद vacancy आयी है। 

SECL द्वारा माइनिंग एंड माइन सर्वेयिंग छात्रों के लिए PDPT Apprenticeship Vacancy 2021 की निकाली गई महज 310 सीटें

SECL traning/PDPT Apprenticeship 2021-22 में मात्र 310 वेकेंसी

SECL traning/PDPT Apprenticeship 2021-22 में मात्र सिर्फ 310 सीट डिप्लोमा वालो के लिए निकाली गई है। traning/PDPT का छात्रों ने तकरीबन डेढ़ साल तक इंतेजार किया है ,और मात्र 310 सीट की नोटिस निकली है। जिससे छात्रों में निराशा देखने को मिल रही हैं। 


Covid-19 को देखते हुए SECL में 2020-21 में कोई भी Apprenticeship notice नही निकली गई थी। अब डेढ़ साल बेसब्री से इंतजार करने के बाद 14 सितम्बर 2021 को आई Apprenticship Notification मे डिप्लोमा छात्रों के लिए पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ही कम सीटें निकाली गई हैं।


SECL traning/PDPT Apprenticeship के पिछले तीन सालों के आंकड़े

1). 2018 में Apprenticeship वेकेंसी मे डिप्लोमा छात्रों के लिए 1032 सीटे थी। 

2). 2019 में Apprenticeship वेकेंसी मे डिप्लोमा छात्रों के लिए 1060 सीटे थी । 

3). 2020 में Apprenticeship वेकैंसी का नोटिफिकेशन कोविड 19 की वजह से जारी नही किया गया था।

4). 2021 में Apprenticeship वेकैंसी का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमें डिप्लोमा छात्रों के लिए 310 सीटे ही निकली गई हैं। 


SECL traning/PDPT Apprenticeship 2021-22 में वेकेंसी बढ़ाने के लिए छात्र कर रहे हैं निवेदन

छात्रों का साल/भविष्य बर्बाद न हो इस हेतु अति आवश्यक रूप से DIPLOMA/PDPT सीट की संख्या पिछले वर्षों की तरह लगभग 1000 +  सीटों तक बढ़ाया जाए ताकि छात्रों का समय व भविष्य बर्बाद होने से बच सके। 


पर्याप्त पद उपलब्ध न होने के कारण छात्रों को तकनीकी अप्रेंटिस प्रशिक्षण के अवसर से वंचित होना पड़ रहा है। तत्संबंध में खनन और खनन सर्वेक्षण डिप्लोमा के छात्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में अप्रेंटिसशिप के पद पूर्व के वर्षों की तरह रखे जाने एवं शासकीय महाविद्यालय के छात्रों को प्राथमिकता दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। आशा लगाए हुए खनन और खनन सर्वेक्षण डिप्लोमा के छात्र पर्याप्त मात्रा में तकनीकी अप्रेंटिस प्रशिक्षण की वेकैंसी बढ़ाने के लिए आवेदन भी कर रहे हैं।


DOWNLOAD NOTIFICATION


1 Response to "SECL द्वारा माइनिंग एंड माइन सर्वेयिंग छात्रों के लिए PDPT Apprenticeship Vacancy 2021 की निकाली गई महज 310 सीटें"

  1. महोदय जी
    SECL में निकली Apprenticeship वेकेंसी 2021-22 सिर्फ 450 सीट ग्रेजुएट/ डिप्लोमा वालो के लिए है। सर traning,PDPT/PGPTका हम सबने तकरीबन डेढ़ साल तक इंतेजार किया है ,और मात्र 450 सीट की नोटिस निकली है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जो कॉलेज बी. ई. (माइनिंग)/ डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग करवाती है उनमें पास हुए बहुत सारे छात्र डेढ़ साल से नोटिस का इंतजार कर रहे रहे लेकिन 450 सीट जो कि बहुत कम है जिनके कारण छात्रों में बहुत अधिक निराश हाथ लगी है।

    *बड़ा सवाल*
    सर covid-19 को देखते हुए SECL में 2020-21 में कोई भी Apprenticeship notice नही निकली गई। अब डेढ़ साल बेसब्री से इंतजार करने के बाद 14/09/2021 में आई Apprenticship Notice जिसमे ग्रेजुएट/डिप्लोमा छात्रों के लिए मात्र 450 सीट यह छात्रों के प्रति अन्याय है,

    *सर आपको याद दिलाना चाहेंगे साथ ही ध्यानाकर्षण भी करना चाहेंगे*

    1). 8/09/2018 में आई Apprenticeship वेकेंसी जिसमे ग्रेजुएट/डिप्लोमा छात्रों के लिए *1032* सीटे थी।

    2). 17/10/2019 में आई Apprenticeship वेकेंसी जिसमे ग्रेजुएट/डिप्लोमा छात्रों के लिए *1060* सीटे थी ।

    *सर आपसे विनम्र निवेदन/प्रार्थना है कि हम सभी छात्रों का साल/भविष्य बर्बाद न हो इस हेतु अति आवश्यक रूप से Graduate/Diploma,PDPT/PGPT सीट की un संख्या पिछले वर्षों की तरह लगभग 1000 + सीटों तक बढ़ाया जाए ताकि छात्रों का समय व भविष्य बर्बाद होने से बच सके।*
    पुनः विनम्र निवेदन/प्रार्थना।

    ReplyDelete

Article Top Ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Ads Article 1

Middle Ad Article 2

Article Bottom Ads


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now