Smartphones

Slogan Competition: चुहिरी, आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया स्लोगन प्रतियोगिता।

Shahdol news updates : आगनबाडी केंद्र चुहिरी क्रमांक 1 पर राष्ट्रीय पोषण माह के तृतीय दिवस पोषण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना अधिकारी गोहपारू की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन पर किया गया। 


Shahdol news updates : आगनबाडी केंद्र चुहिरी क्रमांक 1 पर राष्ट्रीय पोषण माह के तृतीय दिवस पोषण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना अधिकारी गोहपारू की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन पर किया गया।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जाता है। जिसमें इस वर्ष भी पोषण माह के 4 सप्ताह को अलग अलग थीम में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

  • प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्र एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण या पोषण वाटिका का निर्माण करना।
  • दूसरे सप्ताह में पोषण के लिए योग एवं आयुष।
  • तृतीय सप्ताह हार्ड बर्डन जिलों में क्षेत्रीय न्यूट्रिशन किड एवं आई,ई,सी, सामग्री का वितरण।
  • चौथे सप्ताह सेम बच्चों का चिन्हांकन एवं स्थानीय पौष्टिक भोजन का वितरण। 

इसी कड़ी में इस बार कमिश्नर श्री राजीव शर्मा की पहल पर इस माह की थीम दिया गया है कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर।, रखी गई है।


इसकी शुरुआत 1 सितंबर से ही कर दी गई है कमिश्नर महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कें आदेशानुसार आज चुहिरी सेक्टर मे चहिरी क्रमांक 1 बरदौहा, मिनी सगरा, लेदरा, आदि आंगनबाड़ी केंद्रो मे गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, एवं जनप्रतिनिधियों को एकत्रित कर पोषण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


पोषण मटका को प्रदर्शित कर पोषण वाटिका पर चर्चा एवं वाटिका लगाने का कार्य किया गया। जिसमें चुहिरी क्रमांक 1, पर मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी गोहपारू सतवंत कौर , पर्यवेक्षक शशि तिवारी, उपसरपंच अरविंद द्विवेदी ,शिक्षक, एवं गर्भवती माताऐं, किशोरी बालिकाऐ ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया। और साथ ही प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। 


परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं को बताया गया कि इस पोषण माह के दौरान विभागीय थीम का पालन करें और क्षेत्रीय रूप में जो भी पौष्टिक भोजन तैयार करे उसे विशेष रूप से अपने भोजन में जरुर सम्मिलित करें। जिससे अपने क्षेत्र से कुपोषण दूर हो सके।


तो दोस्तों, कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट ! इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है। इसके अलावे अगर बीच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें। इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट हम आगे लिखते रहेगें । इसलिए हमारे ब्लॉग “News Variousinfo” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। आप इसे whatsapp , Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद !


0 Response to "Slogan Competition: चुहिरी, आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया स्लोगन प्रतियोगिता।"

Post a Comment

Article Top Ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Ads Article 1

Middle Ad Article 2

Article Bottom Ads


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now